March 28, 2023
UK 360 News
अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के लिए एक्शन मोड में अल्मोड़ा कप्तान

पारिवारिक रंजिश में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही एसओजी व दन्या पुलिस ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर टाली बड़ी अनहोनी
1. दिनांक 04/09/2022 को वादी मोहन सिंह डसीला निवासी डसीली दन्या द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में आग लगाकर सारा सामान जला दिया है , जिसमें थाना दन्या में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2. दिनांक 11/09/2022 वादी ललित जोशी निवासी दन्या लामापाँली द्वारा तहरीर दी कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया।
Pradeep Rai IPS एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दोनों मामलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष दन्या व एसओजी प्रभारी को टीम गठित कर मामलों में सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ व सर्विलांस की सहायता से शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार/एसओजी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा एसओजी व थाना दन्या पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामलों में छानबीन शुरु कर दी ।
सीसीटीवी व सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए दिन-रात लगातार सुरागरसी – पतारसी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर एसओजी व दन्या पुलिस की संयुक्त टीम के साथ-साथ सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से दिनांक 12/09/2022 को एक व्यक्ति कमल सिंह को दन्या डसीली आते समय गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी की हुई मोटर साइकिल बरामद की गई।
पूछताछ करने पर दुकान में आग लगाना व बाईक चोरी की बात स्वीकार किया गया है। इसके अलावा पारिवारिक रंजिश के चलते एक व्यक्ति को मारने आरोपी कमल सिंह बिष्ट डसीली-दन्या आ रहा था, इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
कमल सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व0 भुवन सिंह निवासी ग्राम पोखरी थाना दन्या अल्मोड़ा हाल पदमपुरी थाना दन्या जिला-अल्मोड़ा ।
बरामदगी
1. चोरी की गई होंडा यूनिकार्न बाईक सं0 यूके01बी 4382
2. आग लगाने में प्रयुक्त अधजली पैन्ट

Related posts

बागेश्वर में तेज रफ्तार बाइक ने छात्रा को मारी जोरदार टक्कर

UK 360 News

पुतला समितियों के बीच शुरू हुआ विवाद नहीं जल पाया रावण का पुतला

UK 360 News

कुमाऊं की विजिलेंस टीम ने की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group