बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने भारत की झोली में 20वां गोल्ड मेडल डाला। शटलर लक्ष्य सेन की इस जीत पर देशवासियों को गर्व है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। लक्ष्य की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा में खुशी की लहर दौड़ गयी। जैसे ही लक्ष्य ने गोल्ड मेडल झटका वैसे ही उनके गांव अल्मोड़ा में जश्न शुरू हो गया।
पटाखे फोडे़ गए, मिठाई बांटी गई और ढोल-नगाड़ों की थाप पर उनके प्रशंसक, खेल प्रेमी और परिवार वाले झूमते नजर आए। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लक्ष्य की जीत पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और लक्ष्य को उत्तराखण्ड का हीरो बताया।
बता दें कि ब्रिटेन के बर्मिंघम में पुरुष सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। यही नहीं अल्मोड़ा सहित प्रदेशभर के खेल प्रेमियों ने लक्ष्य सेन को बधाई दी है।
अल्मोड़ा पुलिस की तरफ से भी लक्ष्य की जीत पर खुशी जताते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई है।