सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ की पम्मी पहलवान के तौर पर खास पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर अपने अभिनय के अलावा अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी लगातार चर्चा में रहती हैं. अब फिर से अदिति के नए लुक ने हैरान कर दिया है.
एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में पम्मी पहलवान के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने रातों-रात दर्शकों को अपना फैन बना लिया. बेशक पर्दे पर वह सूट-सलवार पहने एक साधारण लड़की के किरदार में नजर आई थीं, लेकिन असल जिंदगी में अदिति आए दिन अपनी अदाओं से लोगों के होश उड़ा रही हैं. इस बार एक्ट्रेस ने बाथरूम में फोटोशूट करवाया है.
‘आश्रम’ की पम्मी नशे में धुत
अदिति को शायद आज किसी पहचान में दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है. आज अदिति को ओटीटी की फीमेल सुपरस्टार कहना गलत नहीं होगा। अदिति अपने किरदारों के अलावा अपनी बोल्डनेस से लोगों का दिल भी जीत रही हैं। अब लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
अदिति पोहनकर ने बाथटब में करवाया फोटोशूट
इन तस्वीरों में अदिति व्हाइट हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप और पिंक कलर की पैंट पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने यह ग्लैमरस फोटोशूट बाथरूम में करवाया है। उन्होंने पिंकिश ग्लॉसी मेकअप से अपने लुक को पूरा किया है।
इस दौरान अदिति ने अपने बाल खुले रखे हैं। यहां वह अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए वन टू वन पोज दे रही हैं। अदिति ने इस फोटोशूट के लिए बाथटब में बैठकर पोज भी दिया है। इन फोटोज में वह बेहद हॉट लग रही हैं.
View this post on Instagram
इस सीरीज में नजर आएंगी अदिति
अदिति के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘शी’ रिलीज हुई है. इस सीरीज में वह बेहद अलग और दिलचस्प किरदार में नजर आई हैं. इसमें अदिति ने बेहद बोल्ड सीन भी दिए हैं। वहीं कुछ दिन पहले उनका ‘आश्रम सीजन 3’ भी रिलीज हुआ है. अब फैंस को इस सीरीज के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।