मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार तत्कालिक जारी इस मौसम पूर्वानुमान में राज्य के टिहरी तथा देहरादून पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार होने की संभावना है।इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली ,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं – कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।वहीं यात्रा करते समय नदी नालों से भी सावधानी पूर्वक यात्रा करने की भी अपील की है।