एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत शुक्रवार देर शाम को एडीटीएफ और थाना लोहाघाट पुलिस ने खूनाबोरा लोहाघाट से स्कूटी संख्या यूके 03 सी.0528 में सवार दो लोगों को तीन किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें भूड़ महोलिया खटीमा निवासी आरोपी संदीप कुमार ; के कब्जे से एक किलो 600 ग्राम और सुजई जाजरदेवल पिथौरागढ़ निवासी दूसरे आरोपी प्रकाश सिंह के कब्जे से एक किलो 500 ग्राम चरस बरामद की गई। ये दोनो पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक संविदा और दुसरा नियमित कर्मचारी हैं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों पर खरीदकर खटीमाए ऊधमसिंह नगर में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए चरस ले जा रहे थे।