चम्पावत से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम बदलने के साथ बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश मुसिबते लेकर आ रही है।
जाम में फंसे लोग-
वही लगातार बारिश के चलते चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से स्वाला अमोली के बीच बंद चल रहा है। जिस कारण घंटों से पहाड़ का मैदान से संपर्क कटा हुआ है। चम्पावत के अलावा पिथौरागढ़ के लोग जाम में फंसे हुए हैं। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक देर रात चट्टान दरकने से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर गिर गया। जिस कारण करीब 100 मीटर में सड़क पूरी तरह जाम हो गई है। सूचना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की जेसीबी मशीन मलबे को हटाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ घंटे बाद एनएच पर यातायात सुचारु होगा।