पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा एवं सीओ ऑपरेशन श्री सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन के विरूद्ध चैकिंग अभियान के तहत दिनांक 02.08.2022 को थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री हरीश पुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05CA-6505 व वाहन संख्या UK05CA-8505 को रोका गया तो चालक कमल कुमार पुत्र पुष्कर राम निवासी भट्यूड़ा पिथौरागढ़ व दिनेश कुमार पुत्र देवी राम निवासी उपरोक्त द्वारा वाहन में अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर दोनों वाहनों को धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष थाना थल श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना थल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05CA-0877 को रोका तो चालक चंचल सिंह पुत्र विशन सिंह निवासी ओड़माथा, जाजरदेवल पिथौरागढ़ द्वारा अवैध खनन सामग्री परिवहन करने पर वाहन को धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।
पुलिस_टीम:-
1-थाना जाजरदेवल- थानाध्यक्ष श्री हरीश पुरी, का0 सुरेन्द्र सिंह, का0 नन्दन सिंह, का0 अब्दुल खालिद ।
2-थाना थल- थानाध्यक्ष श्री हीरा सिंह डांगी, का0 सुरेश चन्द्र ।