March 26, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्डउधम सिंह नगरत़ाजा खबरें

पैसे के लेनदेन में गहरे दोस्त को गोली से उड़ाया

उधम सिंह नगर पुलिस ने रविवार को बदरपुर में हुए जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू हत्याकांड का 24 घंटे पूर्व ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है। चार अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
6 अगस्त शनिवार को गांव चंदनपुरा गदरपुर निवासी सिकन्दर पाल पुत्र गुरबक्श सिंह ने तहरीर दी थी कि शुक्रवार को वह और उनका भाई जसवीर सिहं पास के ही ग्राम बजरा बजीर में रमेश की किराना की दुकान में कोल्ड ड्रिंक लेने गये थे, दुकान से बाहर आते ही रोशनपुर निवासी जगजीत सिंह व प्रदीप सिंह तथा अन्य दो तीन साथियो ने दोनों भाइयों के साथ गाली गलौज की।  जगजीत सिंह ने जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर तमन्चे से फायर कर दिया। जसवीर सिंह को सरकारी अस्पताल गदरपुर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 302/504/506/120(B) IPC बनाम जगजीत सिंह व 04 अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस सटीक सूचना पर हत्यारोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर और प्रदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त को शनिवार सुबह गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पिच्चू से थी हत्यारोपियों की गहरी दोस्ती
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू व उनकी गहरी दोस्ती थी कुछ समय पहले पैसो के लेनदेन को लेकर मृतक से विवाद हो गया, उक्त विवाद के चलते ही 5 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस नेआरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व उक्त घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 2 (आरोपी जगजीत सिंह से 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा आरोपी प्रदीप सिंह से एक तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस) बरामद किए गए। मृतक जसवीर सिहं व आरोपियों की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की रही है। जिसे संकलित किया जा रहा है।

Related posts

राष्ट्रपति भवन अगले माह एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा

SONI JOSHI

SDRF ने देर रात कोटि ढलानी जंगल में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके 05 लोगो को सुरक्षित ढूंढ निकाला

UK 360 News

प्रधानमंत्री 20 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ बातचीत करेंगे

SONI JOSHI
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group