March 25, 2023
UK 360 News
त़ाजा खबरेंराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मुंह बोली बहन ने पाकिस्तान से भेजी राखी मांगा यह खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करने वाले दुनिया के हर कोने में रहते है। वह अमेरिका हो या  पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हो। अब राखी का त्यौहार आ रहा है और इस त्यौहार में दुनिया भर में बैठी बहने अपने भाइयों के लिए राखियां भेजती हैं और ऐसी ही एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन पाकिस्तान में भी रहती है।  वैसे तो कई महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधती हैं, लेकिन एक उनकी मुंह बोली बहन पाकिस्तान से भी उन्हें राखी भेजा करती हैं। पाकिस्तान में रहने वाली कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले कुछ सालों से लगातार राखी भेजती हैं। इस बार भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है और उनसे एक गिफ्ट भी मांगा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताते हुए कमर मोहसिन शेख ने कहा की मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे दिल्ली बुलाएंगे। मैं सारी तैयारी भी कर चुकी हूं। इस बार मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रेशमी रिबन की कढ़ाई से डिजाइन की हुई राखी बनाई है।इतना ही नहीं कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे वह इसके हकदार भी हैं, क्योंकि उनके पास क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार भारत के प्रधानमंत्री बने।

Related posts

भारी उद्योग मंत्रालय ने विशेष अभियान 2.0 चलाया

UK 360 News

एनएमडीएफसी को केयर द्वारा ‘ए’ स्टेबल की रेटिंग मिली

UK 360 News

कबाड़ के निबटारे से 254 करोड़ रुपये से अधिक की आय, 37.19 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group