March 26, 2023
UK 360 News
अल्मोड़ाउत्तराखण्डत़ाजा खबरें

लमगड़ा पुलिस ने 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

SSP ALMORA की नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी

लमगड़ा पुलिस ने 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

श्री प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर SOG टीम व जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

थाना लमगड़ा चौकी जैती पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/07/2022 को चैकिंग के दौरान दन्योली मुख्य सड़क से नौगांव को जाने वाले रास्ते पर 01 व्यक्ति के कब्जे से 05 पेटियों में (12 बोतल 24 अध्धे 132 पव्वे मैकडाँव्लस न0 1 मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 33,000 रु0 की बरामद होने पर गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
गुलशन सिंह पुत्र हरीश सिंह बोरा निवासी नौगांव पोस्ट बिरखम तहसील जैती थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा ।
बरामदगी
05 पेटियों में (12 बोतल 24 अध्धे 132 पव्वे मैकडाँवलस न0 1 मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 33,000 रु0

 

Related posts

ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का मालिक शशिकांत गिफ्तार हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चम्पावत व पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र

ANAND SINGH AITHANI

बुलडोजर बाबा का एक्शन, श्रीकांत त्यागी का घमंड और अवैध निर्माण टूटा

ANAND SINGH AITHANI

कल रविवार को नन्दाष्टमी के अवसर पर अल्मोड़ा बाज़ार खुली रहेगी

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group