March 25, 2023
UK 360 News
उत्तराखण्ड

वन दरोगा भर्ती धांधली में दो लोग गिफ्तार अब वन दरोगा भर्ती धांधली में गिरफ्तारियाँ शुरू

STF ने लक्सर और खानपुर से दबोचे 2 आरोपी
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हो रही धांधली के सबूत एक के बाद एक निरन्तर सामने आ रहे हैं

UKSSSC के बाद वन विभाग धांधली भी एसटीएफ के रडार पर है STF की कार्यवाही के अनुसार वन दरोगा की भर्तियों में अनियमितताएं पाई गई हैं और कई अभ्यर्थियों ने तरह-तरह के अनुचित साधनों से इस परीक्षा को पास किया है छात्रों से पूछताछ करने पर STF को धांधली में संलिप्त लोगों के सुराग हाथ लगे हैंजिसके बाद सबूतों के आधार पर STF ने देर रात लक्सर निवासी एक रविंद्र और खानपुर के प्रशांत को गिरफ्तार किया है STF के मुताबिक इस परीक्षा में अब तक 2 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है लेकिन जो साक्ष्य STF के हाथ लगे हैं उसके हिसाब से कई लोगों की मिलीभगत इस मामले में निकलकर सामने आना लगभग तय है बताते चलें कि उत्तराखंड STF द्वारा दिन रात एक करते हुए जिस तरह ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां को लगातार अंजाम दिया जा रहा है उसी के मद्देनजर अब उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती घोटाले में भी लगभग गिरफ्तारियां की बोहनी हो चुकी है कल मिलाकर अभी और भी गिरफ्तारियां शायद नजर आ रही हैं और आर्थिक लेनदेन के जरिए परीक्षा में बैठने वाले कई मुन्नाभाई STF की रडार पर आ चुके हैं

 

 

Related posts

बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के तहत 103 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही।

SONI JOSHI

175 नशीले इंजेक्शनों के साथ 01 नशा तस्कर पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

ANAND SINGH AITHANI

राजमार्ग अवरुद्ध होने से फंसे हुए हैं 3000 तीर्थयात्री,रहने खाने की हो रही सबसे अधिक समस्या

UK 360 News
X
error: Alert: Content selection is disabled!!
Join WhatsApp group