श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रम्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रम्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए शाने आलम को 175 नशे के इंजेक्शन व इंजेक्शन बेचकर कमाये गये रुपयों सहित गिरफ्तार किया गया
बरामदगी माल:
1-BUPERENNOPHINE INJECTION के कुल 10 पत्तो मे 50 इंजेक्शन, 2-DIAZEPAM INJECTION के कुल 10 पत्तो मे 50 इंजेक्शन 3- PHENIRAMINE MALEATE AVIL INJECTION के 75 शीशी कुल 175 नशे मे प्रयुक्त होने वाले
इंजेक्शन
4- One Add Mobile Realm 5- रुपये 2010/- नकद में