नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी तथा राज्य निदेशक वीरेंद्र सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर से मुलाकात की तथा जिले भर में नए युवा मंडलो का गठन कर रहे है ।
100 से अधिक युवा रहे मौजूद
राज्य निदेशक ने युवा मंडलो को NYKS नेहरू युवा केंद्र संगठन इंडिया के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में 100 से अधिक युवा मौजूद रहे।
