शातिर वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़ तीन आरोपी गिरफ्तार नौ बाइक और एक स्कूटी बरामद

हरिद्वार शहरी क्षेत्र में बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर वाहन चोर गैंग का कनखल थाना पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया मामले में पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं पकड़े गए तीनों आरोपी लक्सर के भिक्क्मपुर गांव के रहने वाले है इनमें एक गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीएससी का छात्र है तो दूसरा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है जबकि गैंग की कमान दसवीं फेल संभाल रहा था तीनों दोस्तों के कब्जे से 8 बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है
एसएसपी अजय सिंह का कहना है की 9 सितंबर को आकाश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी की बाइक चोरी हो गई थी जिसमें कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनाओं के खुलासे को लेकर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तो अहम सुराग पुलिस को मिले आज खोखरा तिराह पर चेकिंग की जा रही थी तभी तीन संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया
उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चोरी की गई 8 मोटर साईकिल और एक स्कूटी बरामद की है आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है रजत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ता है जबकि दीक्षित दसवीं में पढ़ रहा है उसके पिता डाकखाने में काम करते हैं यश दसवीं फेल है और भिक्क़मपुर में ही कुंवर फोटो स्टूडियो पर काम करता है।