महाराष्ट्र में शख्स ने गर्लफ्रेंड को बाल्टी में डुबोया, पत्नी की मदद से गुजरात में फेंका शव

महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी प्रेमिका के मर्डर के आरोप में एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा करते हुए कहा कि इस केस में आरोपी का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोहर शुक्ला ने बीते 9 अगस्त को अपनी 28 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर उसके घर पर पानी की बाल्टी में डुबो कर मार डाला और पत्नी के मदद से लाश को ठिकाने लगाया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने शव को सूटकेस में भरने में उसकी मदद की और फिर उसके साथ स्कूटर पर 150 किमी की यात्रा की. शव को गुजरात के वलसाड में एक नाले के पास फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि उन पर कोई शक न करे, इसके लिए दंपति अपने दो साल की बेटी को भी साथ ले गए.
जांच के दौरान हत्या का खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोहर शुक्ला को मंगलवार (12 सितंबर) तड़के वसई स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनकी पत्नी पूर्णिमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता की बहन ने अपनी बहन नैना महत की गुमशुदगी की शिकायत करवाई थी. जांच के दौरान उसकी हत्या का खुलासा हुआ.
नैना ने 2019 में मनोहर के खिलाफ दर्ज करवाई थी शिकायत
पूछताछ के दौरान मनोहर ने पुलिस से कहा कि उसने नैना महत की हत्या कर दी. नैना एक हेयर स्टाइलिस्ट थी. नैना ने 2019 में मनोहर के खिलाफ रेप और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने इन शिकायतों को वापस लेने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मनोहर ने उसकी हत्या कर दी.
दर्ज करवाया था रेप का केस
बता दें कि अगस्त 2019 में नैना ने वलिव पुलिस स्टेशन में मनोहर के खिलाफ बलात्कार, डकैती और हमले का मामला दर्ज करवाया था. इसके कुछ दिनों बाद, उसने विरार पुलिस स्टेशन में भी शुक्ला परिवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया.
शादी के बाद भी जारी रहा अफेयर
मनोहर ने बताया कि नैना और वह 2013 में मिले थे. नैना उसके पड़ोस में रहती थी. एक साल बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए. हालांकि, 2018 में मनोहर की शादी पूर्णिमा से हो गई, लेकिन उन दोनों के बीच रिश्ता चलता रहा. बाद में पूर्णिमा को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 9 अगस्त को नैना को लेकर मनोहर के उसके घर में जाने का तो सीसीटीवी मौजूद था, लेकिन घर से निकलने का कोई सीसीटीवी फुटेज मौजूद नहीं था. इसके बाद पुलिस ने मनोहर शुक्ला और उसकी पत्नी पूर्णिमा को गिरफ्तार कर लिया.
नैना की बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई
पुलिस ने कहा कि मनोहर के साथ संबंध को लेकर नैना के अपने भाई-बहनों के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और 12 अगस्त को जब नैना की बड़ी बहन जया ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उससे कोई कॉन्टैक्ट नहीं पाया. इसके बाद उसने नायगांव पुलिस से संपर्क किया और 14 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
नैना ने दी थी आत्महत्या की धमकी
जांच से पता चला कि 9 अगस्त को सुबह 10 बजे के आसपास दोनों में झगड़ा हो गया क्योंकि नैना ने मनोहर पर उसके साथ रिश्ते में होने के बावजूद पूर्णिमा के साथ शादी करने का आरोप लगाया. मनोहर ने पुलिस को बताया कि नैना ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. उसने बताया कि गुस्से में आकर वह उसे बालों से खींचकर बाथरूम में ले गया और पानी से भरी बाल्टी में उसका सिर डुबो दिया. इसके बाद जब नैना मूवमेंट करना बंद कर दिया तो वह उसे बिस्तर में लपेट कर काम पर चला गया.
ट्रॉली बैग में शव लेकर निकला दंपत्ति
सीसीटीवी फुटेज में उसे दो बार इमारत में आते हुए देखा गया. रात करीब 9.45 बजे वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिल्डिंग में लौटा. इसके बाद वे ट्रॉली बैग के साथ बिल्डिंग से निकले और बैग स्कूटर पर रखकर वहां से निकल गए. इस दौरान उनकी बेटी पूर्णिमा की गोद में थी. पुलिस ने बताया कि मनोहर ने नैना की हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह एक सुनियोजित हत्या थी और क्या पूर्णिमा इसमें शामिल थी.