रामनगर में प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने किया भारत के पहले फ्लोस्पेन गोदाम का लोकार्पण

शनिवार को प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने रामनगर आमडंडा स्थित राजकीय खाद्य भंडार के कार्यालय पहुंच कर भारत के पहले फ्लोस्पेन गोदाम का लोकार्पण किया, इससे पहले राशन डीलरों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का जोरदार स्वागत किया तो वही राशन डीलरों एवं विभाग के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जिस पर विभागीय मंत्री ने मांगो का समाधान करने का आश्वासन दिया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गोदाम भारत का पहला गोदाम है जिसका आज रामनगर में लोकार्पण किया गया है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में अभी इस प्रकार के और गोदाम का भी लोकार्पण किया जाएगा तो वहीं उन्होंने रामनगर में बनाए गए गोदाम के बारे में बताया कि यह गोदाम कुमाऊं और गढ़वाल के राशन डीलरों को विभागीय खाद्यान्न का वितरण करेगा, उन्होंने बताया कि 40 लख रुपए की लागत से इसका निर्माण किया गया है
उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं का जनता लाभ ले तो वहीं उन्होंने मौजूद लोगों को विभाग की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका प्रसार प्रसार करने पर भी जोर दिया, उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह जहां एक ओर गंभीर है तो वही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत हैं।
बता दें कि फ्लोस्पेन गोदाम पूरी तरह इम्पोर्टेड स्टील से बना हुआ गोदाम है जो पूरी तरह पोर्टेबल है जिसको कही भी शिफ्ट किया जा सकेगा।
बता दें कि कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकार मौजूद रहे।