नामचीन व्यापारी के दबंग बेटे ने महाविद्यालय के बाहर खड़ी छह बाइको को रौंदा, दो छात्र हायर सेंटर रेफर

रामनगर महाविद्यालय के सामने रामनगर के एक नामचीन व्यापारी की तेज रफ़्तार ऑडी कार ने महाविद्यालय के बाहर खड़ी बाइको को रौंद दिया। कार की रफ़्तार इतनी तेज थी की कार ने एक बाद एक छह बाइक बाइक को रौंद दिया। वहीं हादसे महाविद्यालय के दो छात्र भी कार की चपेट में आ गए।जिन्हें आसपास मौजूद छात्रो ने संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं चिकित्सकों ने छात्रो की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।वहीं हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौक़े से फ़रार हो गया। बताया जा रहा कि कार को व्यापारी का बेटा लापरवाही से चला रहा था।
एनएस्यूआई के छात्र नेता ललित कड़ाकोटी ने बताया कि घटना में कार चालक द्वारा लापरवाही की गई है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे तो वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चुनावी गतिविधियां शुरू हो चुकी है।
ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं यदि नहीं रुकी तो भविष्य में कोई बड़ी घटना भी कर सकती है।