नैनीताल की बेटी दिवा ने स्पेन में कुटजाबैंक एवार्ड जीतकर किया देश का नाम रोशन

नैनीताल की रहने वाली दिवा साह द्वारा कोरोना काल मे बेरोजगारी और वतन वापसी का दंश झेल रहे नेपाली मजदूरों के ऊपर बनायी गई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक (न्यू डायरेक्टर) की श्रेणी में कुटजाबैंक अवार्ड मिला है। शनिवार रात मिले इस पुरुष्कार के बाद दिवा के परिवार व रिश्तेदारों में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है।
नैनीताल निवासी शालिनी साह व राजेश साह, फ़िल्म निर्देशन का एक जाना माना नाम है। राजेश साह की बेटी दिवा साह इनदिनों अपनी फीचर फिल्म के स्पेन में होने वाले फ़िल्म फैसस्टिवल में चयनित होने के चलते स्पेन गई थी। शनिवार रात ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में कुटजाबैंक अवार्ड दिया गया है। दिवा ने ये अवार्ड जीतकर नैनीताल ही नही देश का नाम रोशन करके इतिहास रच दिया है। विशेष सिंह शेरावत की हरध्यान फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 23 सितंबर को स्पेन में हुआ था।