हल्द्वानी
बारिश से जहां-जहां हुआ नुकसान, सरकार करेगी भरपाई – सीएम धामी

उत्तराखंड में इस बरसात में भारी नुकसान हुआ है चाहे सड़क हो भू-धंसाव हो या फिर फसलों का नुकसान हो मुख्यमंत्री खुद स्वीकार रहे हैं कि राज्य में बरसात से भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए विभिन्न विभागों के स्तर से प्रयास किया जा रहा है फसलों के नुकसान से लेकर सार्वजनिक संपत्तियां हो या सरकारी विभागों को या निजी नुकसान सरकार सभी का आकलन करा रही है
Advertisement
और जिन-जिन विभागों का नुकसान हुआ है उनके स्तर पर उनकी भरपाई की जा रही हैं फसलों के नुकसान पर मुआवजा दिया जा रहा है साथ ही सरकार पूरे नुकसान का आकलन कर चुकी है जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा।
Advertisement
Multiplex Advertisement