हल्द्वानी
खस्ताहाल सड़कों को ठीक करवाने की मांग को लेकर भूख-हड़ताल

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर अनिश्चितकालीन “भूख हड़ताल”शुरू कर दी है। तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में आज से उन्होनें अपनी भूख हड़ताल का श्री गणेश कर दिया है।
Advertisement
भट्ट का कहना है कि लगातार खस्ताहाल सड़के लोगों को लील रहीं हैं और शासन-प्रशासन आंखू मूंदे बैठा है। उन्होंने कहा कि उनका यह अनशन तब तक चलेगा जब तक सड़कों की हालत सुधारी नहीं जाती। भट्ट ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के चलते सड़के चकाचक कर दी जाती हैं मगर आम जनता के लिए जानलेवा बन चुकीं सड़कों का कोई सुधलेवा नहीं है।
Advertisement
Multiplex Advertisement