महात्मागांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बाटे स्कूली बच्चों को स्वेटरें

रामनगर,आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर आज रामनगर में पर्वतीय जनजागृति प्रयास सेवा समिति ने गरीब बच्चों को बाटी गरम स्वेटरें।
बता दें कि आज रामनगर के प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में पर्वतीय जनजागृति प्रयास सेवा समिति के सदस्यों ने 50 से ज्यादा गरीब स्कूली बच्चों को स्वेटरें वितरित की।साथ ही सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वहीं समिति के संघरक्षक दिनेश मेहरा ने कहां कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को हमने स्कूली बच्चों के साथ मनाया उन्होंने कहाँ जिस तरह उन्होंने पूरे देश में आपसी भाईचारे व अमन चैन और अहिंसा का संदेश दिया था,
आज वास्तव में समाज और पूरी दुनिया को उस रास्ते पर चलने की आवश्यकता है ताकि देश और विश्व में अमन शांति और उन्नति कायम हो। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा आज लखनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को गरम स्वेटरें वितरित की गई है।इस दौरान समिति के अध्यक्ष शिव सिंह रावत, उपाध्यक्ष ललित भट्ट, संरक्षक दिनेश मेहरा,उप संरक्षक शेखर जोशी,संयोजक भुवन शर्मा,सांस्कृतिक सचीव शिवा नेगी आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।