2 अक्टूबर को अल्मोड़ा गाँधी पार्क में महात्मा गांधी जी की जयंती धुमधाम से मनायी गयी

2 अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व को शान्ति एवं अहिंसा का सन्देश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के रूप में धुमधाम से मनाया जाता है इसी दिन अहिंसा के पुजारी मोहन दास करमचंद गांधी का जन्म 1869 में दिन पोरंबदर के सम्पन्न परिवार में हुआ था,
वह एक महान आध्यात्मिक विभुति थे, लेकिन साथ ही गरीबी, असमानता और अन्याय जैसी सांसारिक समस्याओ के बारे में भी चिंतित रहते थे,वह मानते थे वंचित कि सेवा किये बिना आध्यात्मिक विकास असंभव है गांधी जी अद्भुत विचार शक्ति के दायरे में स्वछत्ता,समाज में महिलाओं का स्थान, पारम्परिक कला ,ओर शिल्प का पुनरूद्धार साम्राज्य पर आधारित शोषण जैसे मुद्दे शामिल रहे
वह अपने काम और विचार से सभी के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे, आज चौहान पाटा मैं गांधी जी कि मुरती पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों,व कार्यकर्ताओं ने फुल , मालाओं अप्रित कर गांधी जी कि जयंती धूमधाम से मनाई, गांधी जी अमर रहे नारे लगाए गये ओर ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान गीत गाकर मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश बहूगूणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष किरन पंत, जिला उपाध्यक्ष बिना नयाल, मिडिया सह प्रभारी जगत तिवारी, नगर महामंत्री मनोज जोशी, सभासद, नमो ऐप क्रष्ण बहादुर सिंह, नगर मंत्री सभासद सौरभ बर्मा,अनुसुचित मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कोपरेटिव बैंक डायरेक्टर विनित बिष्ट, दर्शन रावत, चन्द्रा जोशी, युवा मोर्चा नगर दीक्षांत पवार, रावत आदि उपस्थित रहे