श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा SOG टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व मे SOG Almora की सूचना पर दिनांक 04/08/2022 को SOG व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चितई मन्दिर के नीचे पेटशाल पर काली मन्दिर के पास वाहन संख्या DL-5 Cf-3356 मारुति वेगनार को रोक कर चैक किया गया तो जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे, जिनके कब्जे से 14 पेटियों में 672 पव्वे बरामद होने पर *दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर* कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं। वाहन को सीज किया गया।
SOG प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनो युवक अवैध शराब को शहरफाटक से कसार
की ओर बेचने के लिए ले जा रहें थे, जिनको चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
1. दीपक सिंह उम्र – 29 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी जैती थाना लमगड़ा जिला अल्मोडा
2. विजय सिंह उम्र – 28 वर्ष पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी कोटा पोस्ट चर चालीखान त0 व जिला अल्मोड़ा।
बरामदगी
14 , पेटी शराब अंग्रेजी शराब
कीमत-1,07,520/ रु0 लगभग