हाल ही में अल्मोड़ा के निवासी आनंद सिंह ने ऑनलाइन वेबसाइट से वेब डेवलपर का नो लेकर अपने मोबाइल एप्लीकेशन का काम करने को दिया पर 1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक डेवलपर रोहित शर्मा निवासी पश्चिम बंगाल द्वारा काम नही किया गया व बहाने बनता गया जिससे आनंद सिंह का समय नष्ट हुवा जिससे चलते वह आपना कार्य शुरू नही कर पाए, जिसे उपरान उनके द्वारा डेवलपर को पैसे वापस करने को बोला गया तो उसके द्वारा धमकी दी गयी की वह पेसे वापस नही करेंगा जिससे सम्बन्धित शिकायत साइबर विभाग में कर दी गयी है जिससे सम्बन्धित उचित कार्यवाही भी जल्दी की जाएगी
previous post