बुजुर्ग से 5 लाख की लूट
विकासनगर अंतर्गत हरबर्टपुर क्षेत्र में आज दिन दहाड़े बुजुर्ग व्यक्ति से पांच लाख रुपए लूट की घटना सामने आई है। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार आरोपी युवक मौके से फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है सुबह करीब ग्यारह बजे जाटोवाला निवासी बुजुर्ग शेर दीन अपने नीजी काम के लिए हरबर्टपुर हरिपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख रुपए निकाल कर बाहर निकले ही थे, कि पहले से बैंक के बाहर घात लगाए बैठे लुटेरों ने उन्हें निशाना बनाया डाला। लुटेरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें बाइट सवार लुटेरे बुजुर्ग से बैग छिनते, बैंक के बाहर रैकी करते और फरार होते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार उन्होंने यह रूपए जमीन खरीदने के एवज में बैंक से निकाले थे। बताया कि उन्होंने बैग छिन रहे लुटेरों से अपना रूपयों से भरा बैग बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उसमें कामयाब न हो सके और लुटेरे उनसे पांच लाख रुपए लुटकर फरार हो गए
What's Your Reaction?






