चायखान-धारखोला मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने किया प्रदर्शन,विरोध स्वरूप सड़क में की धान की रोपाई

जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत चायखान-धारखोला मोटर मार्ग आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। इस मोटर मार्ग की हालत इतनी खराब है कि 9 किलोमीटर का यह मोटर मार्ग जगह जगह पानी के तालाब और कीचड़ से भरा पड़ा है। इस मोटर मार्ग के अविलंब डामरीकरण की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ आज उक्त सड़क में धरना दिया तथा विरोध स्वरूप धान के पौधों की रोपाई की।
विदित हो की वर्ष 2014-15 में जब गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा अध्यक्ष थे उस समय इस रोड का निर्माण कार्य जनहित में कराया गया था।तब से लेकर आज तक ये सड़क अवरुद्ध विकास का दंश झेल रही है।सड़क की हालत यह है कि यदि कोई गाड़ी या टू व्हीलर इस सड़क में आ जाए तो उसे धक्का लगाने के लिए हर समय चार आदमियों की जरूरत पड़ती है।धरने के दौरान ग्रामवासियों ने सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की।
बाइट -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल