महिला उत्पीड़न को लेकर काँग्रेस का मौन उपवास

देहरादून में तेज बारिश के बीच कोंग्रेसियो ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन उपवास.. रखा… वही कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य में महिला अपराध और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाये चिन्तनिय हें
यह भी पड़ें ……रेल मार्गों के निर्माण में उत्तराखंड में आई नई क्रांति-निशंक
उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है और अपराधियों के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। उत्तराखण्ड राज्य में पिछले एक वर्ष में घटित हुई अपराध की घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में महिला अपराध तथा अन्य अपराधों का स्तर कहां पहुंच गया है। समाज के अराजक तत्व और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में उत्तराखंड पुलिस प्रशासन का डर और भय समाप्त होता हुआ साफ दिखाई पड़ रहा है।
वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर फिर एक बार जमकर निशाना साधा
बाइट-हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री
बाइट-करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस