चोरी की 14 बाइक के साथ दो आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने चोरी की 14 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
शनिवार को एसएसपी ने बताया कि काशीपुर कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी की एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तीन अगस्त की रात टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते से दबोच लिया। इन बदमाशों की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपा कर रखीं 13 मोटरसाइकिल बरामद कीं।
यह भी पड़ें …..आरडी के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी
युवकों ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (25) निवासी पटाखे का गोदाम के पीछे मकान नंबर 124 मानपुर रोड काशीपुर और जुनैद अंसारी (23) निवासी मोहल्ला काजीबाग काशीपुर बताया। बदमाशों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अलावा काशीपुर, रामनगर और साप्ताहिक बाजारों से मोटरसाइकिल चुराते थे। पहचान छिपाने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा देते और मास्टर चाबी से लॉक खोलकर स्टार्ट कर झाड़ियों में छिपा देते थे। दोनों आरोपियों पर काशीपुर और कुंडा थाने में केस दर्ज हैं।