अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार – UK 360 News

एसटीएफ ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को 537 ग्राम स्मैक संग ऊधमसिंहनगर से पकड़ा है। बरामद स्मैक की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी एक साल से एसटीएफ के राडार पर था।इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने देहरादून में प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर स्मैक की बड़ी डीलिंग का इनपुट मिला था।
सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरूप के नेतृत्व में ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से मुस्ताक अली पुत्र मिट्ठू निवासी मनिहारगोट टनकपुर चंपावत को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक मिली। पूछताछ में उसने बताया कि उसने बरेली निवासी अकबर से स्मैक खरीदी थी, जिसे रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर और कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बेचा जाना था।
आरोपी पर एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ एसटीएफ की यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
बाइट : आयुष अग्रवाल ,एसएसपी एसटीएफ