Advertisement
उधम सिंह नगर

पहाड़ों में बारिश मैदानी क्षेत्रों में नदियों की चपटे में मकान

Advertisement

पहाड़ों पर आसमान से बरसता पानी का कहर सिर्फ पहाड़ों पर ही नहीं मैदानी क्षेत्रों में भी कहर बनकर टूटता है। पहाड़ी क्षेत्रों में आनाधुन  बारिश से मैदानी क्षेत्रों की नदियां नहर उफान पर है। और इस उफान ने घरों को अपने आगोश में लेने का सिलसिला लगातार जारी है लगातार आसमान से बरस रहे पानी से कई घर बेघर होते जा रहे हैं क्या है पूरा मामला हमारी एक खास रिपोर्ट

Advertisement

 देवों की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड की पहचान पहाड़ों से भी बनी हुई और इन पहाड़ों पर आसमानी आपदाएं अपना कहर टूट चुकी है  16-17 जून 2013 को केदारनाथ आपदा में हजारों लोगों की जान गई थी। 4700 तीर्थ यात्रियों के शव बरामद हुए जबकि पांच हजार से अधिक लापता हो गए थे। और इस विकराल प्रलय का रूप जिसने भी देखा और सुना उसकी रूह तक कांप गई थी और इस प्रलय का असर सिर्फ केदारनाथ में नहीं बल्कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिला था आपदा की वजह से मैदानी क्षेत्रों में नदी का स्तर काफी हद तक बढ़ गया था। और यह नजारा देखकर जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पैर तक फूल चुके थे। तो एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश ने अपना विकराल रूप ले लिया

 जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ गया और बढ़ते जलस्तर ने लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों को जमीदोष भी कर दिया। जिनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,  साथ नदी किनारे बने 12 घरों में दरारे बननी शुरू हो गई, कब ढेला नदी उनको भी अपनी जद में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता प्रशासन ने राहत कोष टीम लगाकर लोगों की मदद करनी शुरू कर दी। नदी किनारे पिचिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है आसपास के घरों को खाली करवा लिया गया है। कुदरत के इस शहर से हर कोई पनाह मांगता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisement

 आसमान से बरसी इस आफत ने प्रशासन के भी हाथ पैर फुल दिए प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र की मॉनेटरी की जा रही है लोगों को हिदायत दी जा रही है इसके साथ-साथ टीमों द्वारा लोगों के मकान बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भरोसेमंद पदाधिकारी  भी घटनास्थल पर मौजूद है और लगातार लोगों की मदद करने में लगे है।

बाइट : युसूफ अली ….. तहसीलदार काशीपुर

Multiplex Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker