अल्मोड़ा
आज 18 अगस्त को विभागों में मनाया गया सद्भवना दिवस

18 अगस्त सद्भावना दिवस देश भर में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द का संवर्द्धन करना है। इसी क्रम में आज जनपद के सरकारी कार्यालयों में सद्भावना शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Advertisement
जिला कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर ने समस्त स्टाफ को सद्भावना शपथ दिलाई।
सद्भावना शपथ :
“” मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतीयों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी।””
Advertisement
Multiplex Advertisement