तीन भाषाओं में बनी फिल्म चक्रव्यूह उत्तराखंड,दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में होगी रिलीज

-जोधा फिल्म के बैनर तले बनी इस उत्तराखंडी प्रादेशिक फीचर फिल्म का निर्माण पहली बार उत्तराखंड की तीनों भाषाओं गढ़वाली, कुमांऊनी व जौनसारी में किया गया है। जिसका नाम है चक्रव्यूह।इसके निर्माता हैं संजय जोशी व सुधीर धर। इस फिल्म की निर्देशक हैं उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी-मानी सुप्रसिद्ध पहली महिला डायरेक्टर श्रीमती सुशीला रावत।
इस फिल्म की कहानी सुशीला रावत के हिन्दी नाटक प्रेम आहुति पर आधारित है जिसको उन्होंने शैक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ओथेलो को केन्द्र में रख कर लिखा था। इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी बहु प्रतिभा की धनी सुशीला रावत के ही हैं।इस फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में,
वीर घटोत्कच्छ मंदिर,चायबागान, पैती,भरदोली,लटोली,देवाली खाल,मल्ली चौकी, कोतवाली, मेटला फूगर, बालेश्वर मंदिर, सल्ला व तीनयार चाय बाग में की गई है।
इस फिल्म को 25 अगस्त 2023 को देहरादून के साथ साथ उत्तराखंड , दिल्ली एनसीआर व देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी एक साथ रिलीज किया जा रहा है।कुमाऊनी प्रसिद्ध कुमाऊं की प्रसिद्ध फिल्म चक्रव्यू के निर्देशक के साथ पूरी टीम आज नॉर्थ स्टार प्लस सिनेमा हॉल विशाल मेगा मार्ट अल्मोड़ा के पास पहुंची।इस फिल्म का प्रदर्शन पूरे देश में 25 अगस्त को किया जा रहा है।
जिस के प्रमोशन के लिए आज फिल्म के निर्देशक संजय जोशी अल्मोड़ा पहुंचे।यहां सिनेमा हॉल में पहुंचकर उन्होंने फिल्म की कथा और प्रदर्शन के बारे में बताया फिल्म का पूरा फिल्मांकन कुमाऊ की हसीन वादियों में किया गया।
बाईट 1-फिल्म के निर्माता संजय जोशी