सल्ट क्षेत्र में हाइवे से अतिक्रमण हटाने के विरोध में निकाला जुलूस

सल्ट क्षेत्र में हाइवे से अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों के साथ व्यापारी सड़कों पर आ गए। गुस्साए लोगों ने विकासखंड मुख्यालय पर जुलूस निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिस सड़क के लिए उन्होंने अपनी जमीन दी, आज उस पर अतिक्रमण के नाम पर उनके मकानों और दुकानों को तोड़ा जा रहा है जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इधर, क्षेत्र के स्थानीय बाजार बंद रहे।
सोमवार को सल्ट के साथ ही हाइवे पर स्थित डोटियाल, झिमार, पैसिया, नौकुचिया, कालीगांव, जालीखान, मौलेखाल, शशिखाल, नौपटुवा, हिनोला बाजार में बसे लोग और व्यापारी विकासखंड मुख्यालय पर एकत्र हुए और मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। इसके बाद लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम के पेशकार जगदीश नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी कि यदि उन्हें राहत नहीं मिली और उनकी मर्जी के खिलाफ जबरन अतिक्रमण हटाया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सभी स्थानीय बाजार बंद रहे और यहां सन्नाटा पसरा रहा। बाजार बंद होने से खरीदारी को दूर-दराज से पहुंचे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि तीन घंटे बाद आंदोलन समाप्त होने पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलकर लोगों को राहत पहुंचाई।