नरभक्षी गुलदार के हमले से ढाई साल के बच्चे की मौत

ख़बर टिहरी गढ़वाल लम्बगाँव के ग्राम सभा भरपूरियाल गाँव से है जंहा की ढाई। साल के बच्चे आरव को आदमखोर बाघ ने बनाया अपना निवाला बच्चे का नाम आरव पुत्र सूरज पंवार उम्र ढाई साल
ग्राम वसीयो का कहना है की बच्चा दादी के साथ घर् में बैठा। था अचानक गुलदार आया और बचे को घर के बाहर। फेंक दिया। तभी बचे। के दादा हरिभजन पंवार ने तुरंत गुलदार के पीछे छलांग लगायी और बच्चे को गुलदार के मुँह से छूटा लिया बच्चे को तुरन्त सीएचसी चोंड में लाया गया जन्हा। पर बचे को डॉक्टर द्वारा मृत घोसित कर दिया गया ग्राम वासियो में काफ़ी अक्रोस है ग्राम वासियो का कहना। है की जल्दी ही गुलदार का सूट आउट का फैशला नहीं लिया गया तो ग्राम वासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी की सम्पूर्ण ज़िमेदारी साशन प्रसासन की होगी
मोके पर थानाध्यक्ष रावत जी पुलिस टीम वन विभाग टीम SHO, उदय रावत सोहन पाल पंवार तथा समस्त ग्राम वाशी मोजूद थे…