शादी की रश्म से पहले डीजे पर गुर्जर गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट के बाद एक युवक की हत्या चार गंभीर घायल

May 22, 2023 - 18:46
May 22, 2023 - 18:46
 0  63

लक्सर के हबीबपुर कुड़ी गांव में डीजे पर गुर्जर गीत बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर मौके पर आए ग्रामीणों ने दोनो पक्षों के बीच बीच बचाव करा दिया। आरोप है कि इसके बाद आधी रात के समय आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घर के बाहर सो रहे युवकों पर हमला कर दिया। जिनमें दो को गंभीर चोटें आई, जबकि दो को मामूली चोट लगी। इस बीच एक युवक का शव सुबह तड़के रायशी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने घटना की तहरीर अभी पुलिस को नहीं दी है।


         मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सरजीत के घर पर 20 मई को उसके बेटे अनुज की शादी से पहले की रश्म अदाई चल रही थी। दिनभर मढ़े का आयोजन समाप्त हो जाने के बाद शाम के समय युवकों ने डांस के लिए डीजे बुक किया हुआ था। सरजीत ने बताया की डीजे पर परिवार वाले व रिश्तेदार डांस कर रहे थे। लेकिन इसी बीच एक कहावत सटीक साबित हो गई कि बेगानो की शादी में अब्दुल्ला दीवाना रायसी गांव के दो युवक मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने डीजे वाले को गुर्जर गीत लगाने के लिए कहा इस पर डीजे वाले ने परिवारवालों के मुताबिक की गीत लगाने की बात कही। आरोप है कि इस पर दोनों युवकों ने डीजे वाले का लैपटॉप व उनकी डीसीएम गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस बीच सुरजीत में परिवार के कई लोग मौके पर आ गए तथा उन्होंने दोनों का बीच बचाओ कराया। वही  रायसी चौकी का एक गस्ती पुलिसकर्मी भी मौके पर आया। उस समय वह दोनों युवक वहां से चले गए। सुजीत ने बताया कि इसके बाद डीजे बंद हो जाने पर उनके रिश्तेदार वह घर वाले आनंद पुत्र राजकुमार, अरुण पुत्र विजय निवासी देवबंद कोतवाली देवबंद व सोनू पुत्र सुरेश पाल निवासी गुनारसी कोतवाली देवबंद व मुजफ्फरनगर जनपद के मुस्तफा गांव निवासी सोनू पुत्र धर्मवीर व हबीबपुर कुड़ी  गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश घर के बाहर सो रहे थे। आरोप है कि इस बीच वह दोनों युवक अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर सुरजीत के घर के बाहर पहुंच गए तथा उन्होंने सो रहे इन लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। और सोरगुल सुन गांव के कई लोग मौके पर आ गए। जिन्हें आता देखकर आरोपी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए परिवार वालों ने घायल आनंद, सोनू, अरुण व सोनू आदि को लक्सर अस्पताल पहुंचाया जहां। डॉक्टरों ने आनंद पुत्र राजकुमार व सोनू पुत्र धर्मवीर की हालत चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही गांव  के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी सागर पुत्र मुकेश का शव रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। इस पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिवार वालों का ग्रामीणों ने आरोपियों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया। जानकारी मिलते ही रायसी चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी  अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी घटना की बाबत तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश म्रतक का पिता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow