अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर वार लगातार - 7.64 ग्राम स्मैक के साथ 01 तस्कर की हुई गिरफ्तारी

May 19, 2023 - 13:11
 0  127
    श्री रामचन्द्र राजगुरु,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त सीओ,थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।
   सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक- 18.05.2023 की रात्रि में करबला तिराहा अल्मोड़ा पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल सिंह बिष्ट के कब्जे से 7.64 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल सिंह बिष्ट, उम्र- 22 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट, निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा
बरामदगी 
7.64 ग्राम स्मैक 
कीमत
76,400/-(छिहत्तर हजार, चार सौ रुपये)
पुलिस टीम
1. उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला, अल्मोड़ा 
2. कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
3. कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow