हाइवे किनारे पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
लक्सर कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर झूलता मिला। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि लक्सर कोतवाली पुलिस गश्त पर निकली थी। लेकिन इसी बीच लक्सर सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित ग्रीन फार्म वेडिंग पाइंट के निकट एक 25 वर्षीय युवक का शव फंदे से झूलता मिला। इसी बीच आसपास अन्य ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की जिस युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। उसके पेट पर जले हुए के निशान है तथा उसने दाहिने कान में कुंडल भी पहना हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है।उन्होंने बताया कि अगर 72 घंटे के भीतर कोई शव की शिनाख्त करने के लिए नहीं आता है तो उसके बाद नियमानुसार उसका पोस्टमार्टम करा दिया जाएगा।
मनोज ठाकुर CO लक्स
What's Your Reaction?






