हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधपार्क में रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

May 17, 2023 - 13:28
 0  11

हल्द्वानी:

लालकुआं नगीना कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों के घरों में रेलवे द्वारा अतिक्रमण खाली कराए जाने के नोटिस चस्पा करने के बाद हल्द्वानी पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधपार्क में रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह विगत कई दशकों से नगीना कॉलोनी में रह रहे हैं ऐसे में लगातार रेलवे द्वारा उनकी भूमि बताकर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई किए जाने की बात कहकर कॉलोनी वासियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन तो दूर की बात उनसे वोट मांगने वाले विधायक भी उनका सहयोग नहीं कर रहे। लिहाजा ग्रामीण हल्द्वानी आकर बुधवार को में धरना देने पर मजबूर हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे जिस जमीन पर दावा कर रहा है उस जमीन के कोई दस्तावेज रेलवे के पास नहीं है ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी जानकारी मांगी गई लेकिन रेलवे के पास नगीना कॉलोनी के कोई दस्तावेज नहीं हैं लिहाजा लगातार रेलवे द्वारा बेवजह उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow