अल्मोड़ा पुलिस के थाना लमगड़ा ने चलाया सत्यापन अभियान, 25 किरायेदारों/मजदूरों का किया सत्यापन

May 24, 2023 - 16:39
May 25, 2023 - 10:24
 0  7
अल्मोड़ा पुलिस के थाना लमगड़ा ने चलाया सत्यापन अभियान, 25 किरायेदारों/मजदूरों का किया सत्यापन

श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी वालों व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। आज दिनांक 24.05.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाने के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर 25 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान ग्राम नाटाडोल लमगड़ा में प्रवीन साइंटिफिक कम्पनी के ठेकेदार इक़बाल हुसैन निवासी ग्राम राजानगर, थाना स्वार, जिला रामपुर द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नही कराया गया था, जिस पर ठेकेदार का मौके पर ही पुलिस एक्ट के तहत ₹5000 का नगद चालान किया गया। इसके उपरांत लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से सत्यापन कराने अन्यथा विधिक कार्यवाही की उचित हिदायत दी गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow