दो हज़ार का नोट की वापसी पर लोगो की प्रतिक्रिया
आरबीआई ने दो हजार के नोट को वापस लेने के लिए 30 सितंबर की डेड लाइन जारी कर दी है आरबीआई के इस निर्णय को लेकर राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया आरही है लेकिन गांव देहात के लोग क्या कहते है इसको लेकर कई लोगों से बात की व्यपारियो ने आरबीआई के इस निर्णय को सही बताया कहा कि वो लोग इसका विरोध कर रहे है जिसको जानकारी नही या फिर उन्होंने दो हजार के नोट की जमाखोरी की है कई लोगो ने इस निर्णय को क्रप्सन और बेईमानी पर चोट बताया साथ ही यह भी कहा की इससे आमजन को कोई दिक्कत नही। देहात के किसानों ने इस निर्णय को गलत बताया कहा कि आम लोगो को एक बार फिर परेशानी खेलनी पड़ेगी
What's Your Reaction?






