एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना/चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

May 19, 2023 - 15:29
May 19, 2023 - 15:40
 0  31
एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना/चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ की गोष्ठी
आज दिनांक- 19.05.2023 को श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना/चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। 
    महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को जनपद में अपराध नियन्त्रण सुदृढ़ कानून/यातायात व्यवस्था व प्रभावी पुलिसिंग हेतु निम्न निर्देश दिये गये-
1-थानों में पंजीकृत अपराधों की समीक्षा कर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
2-पूर्व में घटित चोरी के मामले जिनमें अनावरण नही हुआ है, शीघ्र खुलासा किया जाय।
3-गुमशुदगी के मामलों में गुमशुदा की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही की जाय।
4-जनता की पुलिस तक पहुंच को सरल बनाने हेतु जनसम्पर्क बढ़ाया जाय।
5-सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सड़क दुर्घनाओं के प्रति जागरूक किया जाय। 
6- सड़क दुर्घटना की सूचना पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी अनिवार्य रुप से मौके पर जायेंगे तथा एक्सीडेंट के कारणों का गहनता से अध्ययन कर घटना की पुनरावृत्ति की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। 
7-डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाले आपातकालीन काँल पर रिस्पाँन्स टाईम कम से कम रखते हुए त्वरित कार्यवाही करेंगे।
8- जनपद में मादक  पदार्थो की तस्करी/अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु नियमित रुप से चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाय।
9- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाना सुनिश्चित करेंगे।
10-बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों व फड़ फेरी लगाने वालों का शत प्रतिशत सत्यापन की कार्यवाही की जाय। 
11-साईबर अपराध व महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाय। 
12-आपरेशन मर्यादा व ईवनिंग स्टार्म अभियान के तहत निरन्तर कार्यवाही की जाय।
13- सभी पुलिस अधिकारी जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को साईबर अपराध, महिला अपराध/सुरक्षा, मानव तस्करी, यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर जागरुक करेंगे।
 
   उक्त गोष्ठी में जनपद के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Whats-App-Image-2023-05-19-at-15-26-09 Whats-App-Image-2023-05-19-at-15-26-10

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow