G 20 समिट की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप।
G 20 समिट की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप। तमाम विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद होकर करा रहे युद्ध स्तर पर कार्यों को। 25 मई को देश विदेश के मेहमान पहुंचे देहरादून हवाई अड्डे पर। एयरपोर्ट से रानी पोखरी होते हुए ऋषिकेश जायेंगे सभी मेहमान। एयरपोर्ट से रानी पोखरी और ऋषिकेश तक सड़क मार्ग को व्यवस्थित करने के साथ ही किया जा रहा है सौंदरीय करण का कार्य। एयरपोर्ट के साथ रानी पोखरी बाजार की दीवारों पर उकेरी जा रही कलाकृति और उत्तराखंड की संस्कृति। डीएम देहरादून सोनिका सिंह सभी विभागों के अधिकारीयों के साथ लगातार तैयारियों का कर रहीं है स्थलीय निरीक्षण।
What's Your Reaction?






