रामनगर में सिंचाई नहर में नवजात शिशु का शव मिलने के बाद मचा हड़कंप
रामनगर, बुधवार की सुबह मोहल्ला गुलरघटटी क्षेत्र में सिंचाई गूल में एक नवजात बच्चे का शव पड़े होने की सूचना आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सिंचाई गूल में मिले इस नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी एक नवजात शिशु का शव रेलवे बढ़ाओ में बरामद हुआ था कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि दोनों ही मामलों में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रही है तथा आसपास के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी दी जा रही है उन्होंने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वाइट अरुण कुमार सैनी कोतवा
What's Your Reaction?






