अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान है जारी

May 25, 2023 - 16:35
 0  51
अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान है जारी

श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी वालों व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अरुण कुमार द्वारा एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट व थाने के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में आयोजित उर्स मेले में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बाहर से आकर मेले में दुकान लगाने वाले 65 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। मेला कमेटी व दुकानदारों को उचित हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति बिना सत्यापन के मेले में दुकान नही लगायेगा। थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा चौकी प्रभारी मोरनौला उ0नि0 संजय जोशी व थाने के पुलिस बल के साथ थाना/चौकी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर 40 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान ग्राम दुर्गानगर, लमगड़ा में एक ठेकेदार दीपक जोशी, निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ा द्वारा अपने मजदूरों का सत्यापन नही कराया गया था, जिस पर ठेकेदार का मौके पर ही पुलिस एक्ट के तहत ₹5000 का नगद चालान किया गया तथा लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरूक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow