सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने सभी थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों को महिला सुरक्षा, ड्रग्स व साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और साथ ही ड्रग्स के मामले में आरोपियों पर उनकी संपत्ति जब्त करने व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई को लेकर जारी एसओपी का सख्तायी से पालन करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।एसएसपी ने कहा कि महिला सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध व मानव तस्करी आदि अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नगरों, कस्बों, गावों व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं, छात्र—छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति ई-कम्पलेन के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दें।
साइबर क्राइम से जुड़े मामलो का शीघ्र निस्तारण करने और शिकायतकर्ता को बार बार थानों व चौकियों के चक्कर न लगवाने पड़े इसका भी ध्यान रखने को कहा।
एसएसपी रॉय ने थाना प्रभारियों को साईबर ठगों द्वारा हड़पी गयी धनराशी की रिकवरी हेतु तत्काल जनपदीय साईबर से सहायता प्राप्त कर पीड़ित व्यक्ति की धनराशि वापस कराने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को नशा कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने को कहा।
एसएसपी ने प्रत्येक थानों, शाखाओं से आये सभी कर्मचारियों की समस्यायें पूछी और संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए