पूर्णिमा बोरा ने अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत तृतीय माउंट एवरेस्ट अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीत देश व जिले का नाम रोशन किया है। 22 से 25 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 15 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमे पूर्णिमा ने भारत से जूनियर आयु वर्ग में 52 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया। पूर्णिमा काफी कम उम्र से अल्मोड़ा में ही ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इससे पहले भी वह राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी है। देश का प्रतिनिधित्व करने का यह पूर्णिमा का पहला मौका था। जिसमें रजत पदक जीत कर पूर्णिमा ने देश व जिले को गौरवान्वित करने का काम किया।
पूर्णिमा की इस उपलब्धि पर उनकी माता कमला बोरा, पिता वीरेंद्र सिंह बोरा समेत सभी खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी ।