अल्मोड़ा के लक्ष्य धर्मशक्तू का चयन उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय टीम से संतोष ट्रॉफी में

लक्ष्य धर्मशक्तू का चयन उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय टीम से संतोष ट्रॉफी में खेलने के लिए हुआ है जो कि अमृतसर पंजाब में 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है l इसके लिए लक्ष्य टीम के साथ अमृतसर पंजाब पहुंच गए हैं l लक्ष्य धर्मशक्तू श्री हीरा सिंह धर्मशक्तू के छोटे पुत्र है l
ज्येष्ठ पुत्र दक्ष्य दिल्ली यूनिवर्सिटी से BSE की डिग्री कर UPSE की तैयारी कर रहे है । लक्ष्य के पिताजी जी बी पंत नैशनल पर्यावरण संस्थान में ऑफिस सुप्रीडेंट के पद पर कार्यरत हैं l लक्ष्य का पैतृक गांव कनोली में है l इनके दादा महेरगार घाटी के काफी लोकप्रिय रहे हैं तिब्बत व्यापार समाप्त होने पर महेरगार घाटी जिला बागेश्वर में बिजनेसमैन रहे हैं ।
लक्ष्य का चयन होने पर महेरगार घाटी में भी खुशी की लहर है l वर्तमान में लक्ष्य का घर लोवर मॉल रोड खतियारी में रहते हैं l इनकी पढ़ाई बचपन से अल्मोड़ा से हुई है l लक्ष्य का चयन होने पर जोहार कॉलोनी वालों में भी खुशी की लहर है जिन्होंने लक्ष्य को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना भी की l