पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा “मिशन मर्यादा” अभियान के तहत धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिस क्रम में दिनांक- 17.09.2022 को थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री हरीश पुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वड्डा रोड पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की तरफ से आ रही स्कूटी सं0- UK05C 1591 को रोककर चैक किया गया जिसमें स्कूटी चालक अमित सिंह महर पुत्र बहादुर सिंह महर, निवासी- थरकोट जिला पिथौरागढ़ उम्र-26 वर्ष के पास से कुल- 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी सीज किया गया।
इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम कर रही टीम के प्रभारी श्री पंकज चंदोला से अभियुक्त पुष्कर सिंह पुत्र हुकुम सिंह, निवासी- मड़खड़ायत थाना जाजरदेवल उम्र- 41 वर्ष द्वारा अभद्रता करने पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल द्वारा पुष्कर सिंह उपरोक्त को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने, मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग मचाने वाले कुल- 37 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी।