यदि आप केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग, अधीन संगठनों एवं एजेंसियों (जैसे – NIA, CBI, IB, NCB, CAG, ECI, CVC, ED, CS) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने इन विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब 20,000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 17 सितंबर 2022 को जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू दी है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 27/30 वर्ष के बीच है, वे आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए SSC CGL नोटिफिकेशन 2022 PDF नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे SSC CGL अप्लीकेशन फॉर्म 2022 पेज पर जा सकते हैं।
इस साल 20,000 पदों की बंपर भर्ती (SSC CGL Vacancy 2022)
सएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, एजेसियों, आदि में हजारों ग्रुप बी और सी पदों के लिए भर्ती जाती है। आयोग ने वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए 7686 वेकेंसी, वर्ष 2020 के लिए लगभग 8000 और 2019 के लिए 8428 रिक्तियां निकाली गई थीं। हालांकि, एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से करीब 20,000 पदों पर भर्ती करेगा। एसएससी ने सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन के माध्यम से भर्ती किए जाने के लिए जिन विभागों और पदों के लिए वेकेंसी घोषित की हैं, उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-
- रक्षा मंत्रालय
- रेल मंत्रालय
- विदेश मामलों के मंत्रालय
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
- संचार मंत्रालय
- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA)
- इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB)
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)
- केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)
- प्रवर्तन निदेशालय (ED)
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG)
- निर्वाचन आयोग (ECI)
- मंत्रीमंडल सचिवालय (CS)
आवेदन की अधिक जानकारी के लिए www.esarkariexam.in पर जाएँ