बीसीसीआई के अंडर-19 बालक वर्ग ( वनडे फार्मेट ) के लिए अभिषेक का चयन स्टेंडबाई खिलाड़ी के रूप में हुआ था अभिषेक मध्यक्रम क्रम के बल्लेबाज के साथ साथ लेग स्पिन गेंदबाज भी है अभिषेक को कर्नाटक के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है ।अभिषेक ने अपने चयन का श्रेय सीएयू , बागेश्वर क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल व क्रीकेज क्रिकेट एकेडमी देहरादून को दिया